उद्धव ठाकरे का राजतिलक

उद्धव के सीएम मुंबई (ए)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुज्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। भगवा रंग के कपड़ों में शपथ लेने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने जैसे ही कहा, मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे... वैसे ही पूरे शिवाजी पार्क में शिवसेना की तरफसे जोर से उद्घोष होने लगा। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिली। बता दें कि उद्धव ठाकरे ठाकरे परिवार से पहले, शिवसेना से तीसरे और राज्य के 19वें मुज्यमंत्री होंगे। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ लीबता दें कि शिवसेना के ये दोनों नेता ही पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थेशिंदे जहां ठाणे से आते हैं, वहीं देसाई कोकण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैंइसके बाद एनसीपी के जयंत पाटिल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लीपाटिल 1999 से 2008 तक राज्य में विज, शिक्षा और ठाकरे राज में 10 ग्रामीण विकास मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। पाटिल के नाम सबसे ज्यादा 9 बजट पेश करने का रेकॉर्ड है। इसके बाद छगन भुजबल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। छगन भुजबल एक समय शिवसेना के अक्रामक नेता हुआ करते थे, शिवसेना के विधायक और मुंबई के मेयर रहे। 1991 में उन्होंने शिवसेना को छोड़कर कांग्रेस का दाम थामा था। भुजबल 10 प्रोग्राम को पिछड़ी जाति का मजबूत नेता माना जाता है। छगन भुजबल ऐसे नेता हैं, जो शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी में काम कर चुके हैं।इसके बाद कांग्रेस के विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। राज्य में राजस्व और कृषि मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। इसके साथ कांग्रेस नेता नितिन राउत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नितिन राउत कांग्रेस की एससी यूनिट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नागपुर नॉर्थ सीट से जीत दर्ज करने वाले नितिन पूर्व की सरकारों में भी कई पदों पर रह चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उद्धव ठाकरे को सीएम बनने पर बधाई दी। पीएम ने कहा, महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बधाई। मुझे भरोसा है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए खूब मेहनत से काम करेंगे। __ ये रहे मौजूद-शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले नेताओं में डीएमके प्रमुख स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल. मल्लिकार्जन खडगे, केसी वेणुगोपाल, कपिल सिज़्बल, कमलनाथ, सुशील शिंदे, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी की सुप्रिया सले, प्रफल पटेल, शिवसेना के मनोहर जोशी, संजय राउत, एमएनएस के राज ठाकरे भी मौजद थे। इसके अलावा पूर्व मज्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंट डणवीस भी इस दौरान मौजूद थे।